शास्त्रों के अनुसार मदार की जड़ कमर में बांधने के फायदे होते हैं यह एक आयुर्वेदिक पौधा भी है इसका उपयोग पूजा पाठ में भी किया जाता है मदार की जड़ कमर में बांधने से  संतान की प्राप्ति में फायदे होते हैं आयुर्वेद में इसका उपयोग कुष्ठ रोग, स्किन रोग, अस्थमा, आदि में उपयोग होता है इससे होने वाले बहुत सारे फायदे हैं . मदार की जड़ से संतान प्राप्ति का भी कथन है आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं . मदार की जड़ कमर में बांधने के भी कुछ टोटके हैं जिनका उपयोग लोगों के बीच में प्रचालन में है इसका इस्तेमाल आप भी करना कहते हैं तो आप सही जगह हैं यहाँ हम आपको सही जानकारी बताने वाले हैं .

मदार की जड़ कमर में बांधने के फायदे

यह मदार की जड़ से संतान प्राप्ति में रामबाण का काम करता है आपको रविवार को पुष्य नक्षत्र में स्त्री की कमर में आक (मदार) की जड़ बांध लें, वह गर्भवती होकर अवश्य ही संतान को जन्म देगी जब आप सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अपनी पत्नी के सम्भोग करते हैं तो आपको पुत्र की प्राप्ति होगी .  इसके अलावा पति-पत्नी या दोनों को अपने कक्ष में भगवान श्रीकृष्ण का बालक रूपी चित्र श्रद्धा-भक्ति से लगाकर निम्न मंत्र का जाप पूरे वर्ष तक प्रतिदिन 108 बार करना चाहिए।

जाने मदार की जड़ कैसी होती है

ये मदार यानी आक देश का एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक औषधीय पौधा है। इस पौधे को कई तरह के रोगों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है  मदार की छाल का उपयोग प्राचीन काल में धनुष की डोरी बनाने के लिए किया जाता था। लचीला होने के कारण इसका उपयोग रस्सी, चटाई, मछली पकड़ने के जाल आदि बनाने में भी किया जाता है। हालांकि मदार को एक जहरीला पौधा माना जाता है और कुछ हद तक यह सही भी है, लेकिन यह कई बीमारियों के इलाज में भी कारगर है।