Mosquito target: लाखों की भीड़ में भी मच्छर आपको नहीं भूलते हैं आप जहाँ जहाँ जाओगे मच्छरों का साया आपके ऊपर मंडराता रहेगा इसके पीछे आपका बहम या मीठा खून नहीं है इसके पीछे कुछ और ही बात है. आप भीड़ में हों या अकेले फिर भी आपकी तलाश में ये मच्छर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं मछरों का पसंदीदा भोजन आप हैं तो वह आपको हर हाल में नहीं छोड़ने वाले हैं इसके पीछे का राज क्या है यह कई स्टडी में सामने आया है जिसके बारे में आज हम जानने वाले हैं.
इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर
बहुत सी स्टूटडीज में खुलासा हुआ हैं की ब्लड टाइप O वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं मच्छर इस ब्लड ग्रुप की और ज्यादा आकर्षित होते हुए देखे गए हैं। जहाँ तक की मेटाबोलिक रेट भी मच्छरों की पहली पसंद होती हैं जिससे वह इस इंसान की और ज्यादा आकर्षित होती है। और फिर उनको उनका स्वादिष्ट भोजन मिल जाता है.
ऐसे पहचान लेते हैं मच्छर आपकी स्वादिष्ट होने की बात
ज्यादातर आप गर्मियों में पसीना और दुर्गन्ध आपके सरीर से निकलती रहती है जिससे मच्छर आपके दूर से ही भांप लेते हैं और कुछ लोगों को जोर जोर से साँस लेने की आदत होती है जिस कारण मचारों को यह आभास हो जाता है की हमारा शिकार कौन सी दिशा में बैठा है। फिर वह आपकी और आकर्षित हो जाता है आपको अपना बलि का बकरा बना लेता है। इसमें भी वह पसंद करते हैं की आपकी बॉडी कैसी है यदि अच्छी लगे तो वो आपका खून चूस लेंगी यदि नहीं लगे तो आप इनके शिकार की रिजेक्ट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
आपकी स्किन भी मच्छरों का दिल जीत लेती है
मच्छरों के काटने के पीछे आपकी स्किन भी काफी बड़ा रोल निभाती हैं जिसका वजह है आपके स्किन पर वेरक्टरिया होना या कीटाणु होना यह स्तिथि मच्छरों को निमत्रण देती हैं की आओ मुझे काटो, आपने देखा होगा की ज्यादातर मच्छर आपके पैरों ज्यादा काटते हैं इसका मुख्या कारण यही है की मच्छर आपके शरीर में मौजूद वेक्टेरिया की मदद से आपको अपना शिकार बना लेते हैं और आप उनका शिकार बन जाते हैं। मच्छरों के मनसूबे कामयाब हो जाते हैं।
आपकी साँस लेने तक को शिकार का जरिया बनाते हैं मच्छर
हर व्यक्ति साँस लेता है और कार्बनडाई ऑक्सीइड गैस छोड़ता है इस गैस में आपके शरीर की गंध भी शामिल होती है जिससे मच्छर अपना टारगेट आपके और फिक्स कर देते हैं और अपना रुख आपकी और मोड लेते हैं फिर वह आपको बेहरमी से काटने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले वह आपका खून चूसकर ही दम लेते हैं। आपकी साँस को वह अपने लिए किसी धार दार हथियार बढ़कर इस्तेमाल करते हैं।