अरविन्द केजरीवाल जी ने ट्विट करके अपना यह पत्र सार्जनिक किया है जिसमें लिखा है की प्रधानमंत्री जी ने 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने का एलान किया है यह बहुत अच्छा निर्णय है लेकिन देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं। इस तरह तो सारे स्कूल ठीक करने में सौ साल से ज़्यादा लग जाएँगे। आपसे अनुरोध है कि सभी दस लाख स्कूलों को एक साथ ठीक करने का प्लान बनाया जाए।
1947 की सबसे बड़ी गलती कहा केजरीवाल ने
केजरीवाल ने पत्र में लिखा हमने 1947 में सबसे बड़ी की है हमें उस समय सरकारी स्कूलों पर विशेष ध्यान देना चाहिए था हर गल्ली मोह्हले में शानदार स्कूल खोलने चाहिए थे. आज आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी स्कूलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
प्रधानमंत्री जी को मेरा पत्र। उन्होंने 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने का एलान किया, बहुत अच्छा। लेकिन देश में 10 लाख सरकारी स्कूल हैं। इस तरह तो सारे स्कूल ठीक करने में सौ साल से ज़्यादा लग जाएँगे। आपसे अनुरोध है कि सभी दस लाख स्कूलों को एक साथ ठीक करने का प्लान बनाया जाए। pic.twitter.com/Cegk9XvIDZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 7, 2022