जान लें इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स और जानें इंसुलिन प्लांट के फायदे भी इन हिंदी में नाम

इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स
इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स व फायदे

यह प्लांट आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं इन्सुलिन प्लांट ग्रामीण इलाकों में होने वाला वनस्पति है इंसुलिन प्लांट के फायदे से आपका शुगर ठीक हो जाता है। इन्सुलिन प्लांट के फायदे अन्य भी जिसे हम आज यहां इन्सुलिन प्लांट इन हिंदी में बताएंगे और आप जानेंगे की इन्सुलिन प्लांट इन हिंदी नाम क्या है आपको इसका पूरा विवरण यहां दिया गया है। 

दरअसल यह इन्सुलिन प्लांट एक वनस्पति है यह डायबिटीज पर लगाम लगाने में सहायक है जैसे की इसका नाम इन्सुलिन प्लांट है लेकिन यह आपके शरीर में इन्सुलिन नही बनाता है बल्कि यह प्लांट आपके शरीर में मौजुद शुगर को ग्लाईकोजेन में बदल देता है। इससे उपापचय की क्रिया में बढावा होता है। यह प्लांट आयुर्वेद में अधिक इस्तेमाल किया जाता है शुगर कंट्रोल करने में तो चालिए जानते हैं और अधिक जानकारी।

इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स

जैसा कि इन्सुलिन प्लांट जितना खूबसूरत होता है वैसे ही इंसुलिन प्लांट के फायदे भी होते हैं इससे कोई साईड इफेक्ट नहीं होते हैं यह प्राकृतिक आयुर्वेदिक वनस्पति है जो आपके सुगर को ठीक करने में बेहतर परिणाम दिखाता है यह आपको ग्रामीण इलाकों में मिलेगा इसके आपको कोई भी नुकसान नहीं मिलते हैं हालांकि किसी भी चीज की अति आपको नुकसान दे सकते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको सावधान रहना चाहिए।

गमले में भी कर सकते तैयार

 आपके लिए इन्सुलिन के पौधे कमाई का बड़ा जरिया भी हो सकते हैं। इस पौधे को शुगर रोगी खूब तलाशते हैं। इंसुलिन के एक पौधे की कीमत 100 से 120 रुपये तक होती है। बड़े पौधे की कीमत 150 से 200 रुपये है। आप इसे अपने घर के अन्दर गमले में भी लगा सकते हैं यह पौधा आपको नर्सरी या गांव में मिल जायेगा आप इसे लगाएं और फायदे उठाएं ।

जानें इंसुलिन प्लांट के फायदे

ऐसा माना जाता है कि इसके पत्तों का सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है रक्त शर्करा का स्तर और मधुमेह रोगी जो इस पौधे की पत्तियों का सेवन करते हैं, उनके रक्त शर्करा के स्तर में गिरावट की रिपोर्ट करते हैं। आप इंसुलिन पौधे की पत्तियों का उपयोग में इंसुलिन के पौधे की दो पत्तियों को धोकर पीस लें। अब इसे एक गिलास पानी में घोलकर नियमित रूप से सुबह-शाम सेवन करें । इसके नियमित सेवन से आपको अपने शुगर लेवल में सुधार नजर आने लगेगा। आप अपने घर पर साल भर में कभी भी इंसुलिन का पौधा लगा सकते हैं।

इन्सुलिन प्लांट इन हिन्दी नाम

इन्सुलिन प्लांट के कई नाम हैं जैसे क्रेप अदरक, कुए, केमुक या कुमुल, कीकंद, बु, पकरमुला, पुष्करमूला आदि। इसका वैज्ञानिक नाम कोस्टस पिकटस है, जो मधुमेह की रोकथाम के लिए कारगर औषधीय पौधा है। ज्यादातर इसका इस्तेमाल आयुर्वैदिक दवाई बनाने में इस्तेमाल किया जाता है यह औषधीय गुणों से भरपूर है।

और नया पुराने