कोरोना वायरस के दो वैरिएंट को WHO ने कप्पा और डेल्टा नाम दिया गया है विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के दो वैरिएंट कप्पा और डेल्टा नाम से और कोरोना वायरस के वैरिएंट्स को ग्रीक अल्फाबेट्स का नाम दिया जा रहा है
और अब कप्पा को B.1.617.1 वैरिएंट और B.1.617.2 वैरिएंट को ‘Delta’ कहा जाएगा इन दोनों की वैरिएंट की पुस्टि सर्वप्रथम भारत मैं किया गया।
WHO की टेक्निकल कोविड-19 प्रमुख डॉ मारिया वान केर्खोव ने इस एलान के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के वैरिएंट्स ऑफ कंसर्न (VOCs) और वायरस ऑफ इंटेरेस्ट (VOIs) का साइंटिफिक नाम नहीं रखा गया था।
कोरोना वायरस के दो वैरिएंट को WHO ने कप्पा और डेल्टा नाम रखने से इसे पहचानने मैं आसानी होगी भारत में सबसे पहले सामने आया
इसलिये वायरस को ‘डेल्टा’ जायेगा आगे कोरोना वायरस के दो वैरिएंट को WHO ने कप्पा और डेल्टा नाम दिया गया है।
उसी के क्रम मैं नाम रखा जायेगा WHO ने ये भी कहा कि यह पूरी ब्यवस्था Experts group की देन है.
इसे भी पढ़ें:
Tags:
News