विरजु मियाल वीडियो के माध्यम से कहते हैं की ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्य मुनाफाखोरी के कार्य और काम चलाऊ जैसे कार्य किए जा रहे हैं उसके पश्चात बुधवार दिनांक 05-05-2021 को उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन विरजु मयाल को SC/ST के आरोप के तहत पकड़ कर जेल में बन्द कर देती है। जो खबर सोशल मीडिया पर विजू मियाल को वायरल कर देती है।
विरजू मयाल जिसका नाम बिरेंद्र मयाल है वह ग्राम सभा नाथू झाला से ब्लॉक कोटबाग, तहसील कालाढूंगी, जिला नैनीताल का निवासी है।
विरजू मियाल को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कालाढूंगी से नैनीताल जेल मे ले जाया गया है मामले की तहकीकात उत्तराखंड पुलिस द्वारा किया जा रहा है जिसका निर्णय जल्द सामने आयेगा।
तदोपरांत विऱजू मयाल की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए live आकर जनता से मदत्त की गुहार लगाती है, जिसमें उन्हों ने अश्रुपूरित शब्दों से कहा की मेरे पति जेल में बन्द है जमानत के लिए हमारे पास एक रुपए तक नहीं है, मुझे आपकी मदत की जरूरत है।
विरजू मयाल के फेसबुक प्रोफाइल में डाली गई विडियो में विजू मियाल ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्यों की आरटीआई रिपोर्ट बताता है जिसमे वह बता रहा है कि एक ही परिवार को निर्माण कार्यों के तहत लाभान्वित किया गया है जो कि ग्राम प्रधान का खुद का परिवार है।
विरजू मयाल अपनी विडियो के माध्यम से यह भी कहता है की पिछली बार ग्राम प्रधान ने मुझे पीट कर मेरा फोन तोड़ दिया था जो अभी भी ग्राम प्रधान के पास जमा है।
प्रिय पाठकों अब देखना ये है की क्या पुलिस प्रशासन विरजू मयाल को बाइजत बरी करती है की नहीं यह जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ, अगर आप ने हमारे फेसबुक पेज को लाइक और फोलो नहीं किया तो आज ही लाइक और फोलो करें।