उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इसके साथ ही पिछले 1 हफ्ते से उत्तराखंड की राजनीति में मच रही हलचल पर विराम लग गया।
अब देखना यह है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का अगला चेहरा कौन होगा।
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में लगातार सीएम पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था, त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थिति का जिक्र किया जा रहा था
और आज इस पर मुहर लग चुकी है। आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा है और इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता कर दी है।
उन्होंने भावुक होते हुए अपने पिछले 4 साल के कार्यकाल में अपने कार्यों का बखान किया वही त्रिवेंद्र सिंह पत्रकारों से सवालों से बचते नजर आए। वह प्रेसवार्ता के बीच से चले गए।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब पीएम का अगला दावेदार कौन होगा इसके लिए अब भारतीय जनता पार्टी बैठक करने नया सीएम चेहरा घोषित करेगी।
उन्होंने कहा की ये मेरा सौभाग्य हे कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया
क्यों दिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने इस्तीफा ?
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीजेपी में जो भी फैसले होते हैं वह सामूहिक विचार के बाद होते हैं.
असल में कुछ बिधायकों और मंत्रियो की नाराजगी की वजह से मुझे इस्तीफा देना पड़ा.
कौन होगा उत्तराखण्ड का नया मुख्यमंत्री। ?
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कुछ नाम चर्चे में आये हैं जिनका नाम धन रावत, सतपाल महाराज पर नए मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त हो सकते हैं