हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी और पीजी के बैक पेपर का रिजल्ट न आने से हजारों छात्र
अगली कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं इसे लेकर डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों ने विरोध जताया
छात्रों की समस्या को देखते हुए DAV पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने विषय से जल्दी जारी करने का आग्रह किया है
छात्रों की समस्या को देखते हुए DAV पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने विषय से जल्दी जारी करने का आग्रह किया है
डॉक्टर अजय सक्सेना की ओर से विद्यालय की परीक्षा नियंत्रक को भेजे गए पत्र में कहा है कि यूजी व पीजी के अंतिम संस्कार जारी हो चुका है
लेकिन कई बैक पेपर का रिजल्ट जारी नहीं हो सका है इसमें बीए बीकॉम बीएससी b.Ed की दूसरे व 4th सेमेस्टर और PG में M.A M.COM MSc में दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट सामिल हे
रिजल्ट न आने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। जो उनकी परेशानी हे की रिसल्ट न आया तो उनका पूरा साल ख़राब हो जायेगा
और एक साल लग जायेगा जो एक चिंता का बिषय है।
Tags:
News