Riya's brother Sobhit arrested in drug case

 

riya chakravarthi talk to mumbai police

रिया का भाई सोभित ड्रग मांमले में गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीपी ने शुक्रवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की भाई शोभित और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया एनसीपी ने दिन में दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और घंटों आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की.

 सोभित और मिरांडा कि ड्रग खरीदने की बात मानी है एनसीपी की टीमें पुलिस के साथ सुबह करीब 6:30 बजे सांताक्रूज स्थित रिया और अंधेरी स्थित मेरा ना कि घर पहुंची एनसीबी के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा ने बताया और मिरांडा कि घर से कुछ डायरी लैपटॉप व अन्य सामान जप्त की गई है

 शोभित को पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन मीडिया के जमा होने के कारण उन्होंने टीम के साथ चलने की इच्छा जताई गिरफ्तार ड्रग पेडलर जैद बिलात्रा का नाम आया था

रिया चक्रवर्ती के भाई शोभित चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर से मॉल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया इस एरिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि सौविक और मिरांडा की तुलना में के बाद रिया पर शिकंजा कस सकता है
 
 
और नया पुराने