jossa nic in Counseling, IIT NIT Admission 2020

 
IIT NIT Admission 2020

IIT NIT Admission 2020 सुरु हो चुके है।

iit nit admission 2020 सुरु हो चुके है। IITs, NITs, IIEST, IIITs देश भर में josaa colleges, 23 iit, 32 nit, 26 IIITs और 30 GFTIs, में  दाखिलों के लिए Joint Sheet  allocation Authority से jossa nic in 2020 Counseling  का Notification जारी कर दिया है।

IITs, NITs, IIEST, IIITs, GFTIs में जहाँ JEE  Main के Score के आधार पे दाखिले होंगे तो वही IIT में JEE Advanced  की स्कोर के आधार पर दाखिले मिलेंगे देश भर में इसके लिए 6 अक्टूबर से पंजीकरण शुरू होंगे नोटिफिकेशन के मुताबिक 17 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच होने वाली सीट आवंटन परीक्षा में कुल 6 Round आयोजित किए जाएंगे।

 JEE Main Exam  1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी JEE Advanced परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा JEE Advanced  का Result 6 अक्टूबर को जारी होगा माना कि सत्र शुरू होने की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है

इससे संबंधित सूचना ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की वेबसाइट www.josaa.nic.in पर जारी होगी पंजीकरण की तिथि 6 से 15 अक्टूबर तक चलेगी 

सीट आवंटन Date Online Reporting/ fee Payment
पहला मॉक सीट आवंटन 11 अक्टूबर 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर
दूसरा सीट मॉक आवंटन 13 अक्टूबर 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर
1st सीट आवंटन 17 अक्टूबर 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर
2nd सीट आवंटन 21 अक्टूबर 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर
3rd सीट आवंटन 26 अक्टूबर 27 से 28 ऑक्टूबर तक
4th सीट आवंटन 30 ओक्टुबर 31 ऑक्टूबर से 9 नवंबर तक
5th सीट आवंटन 3 नवम्बर 4 नवम्बर से 5 नवम्बर
6th सीट आवंटन 7 नवम्बर 8 नवम्बर
और नया पुराने