HDFC ka Net Banking kaise chalu kare
आप सभी HDFC Bank के Customer है और आप hdfc net banking registration करवाना चाहते है।
और आपके पास hdfc netbanking credit card भी है. आप customer id of hdfc bank को कैसे
प्राप्त कर सकते हे आपको यहाँ आज पूरी जानकारी मिलेगी।
HDFC Bank के क्या फायदे है?
- HDFC Bank Account Balance चेक कर सकते है।
- 5 साल पुराना Transaction भी आप इसमें देख सकते है।
- Fixed Deposit/ RDA खुलवा सकते।
- NEFT Online Fund Transfer बहुत सरल तरीके से कर सकते हो।
- RTGS Online Payment भी आसानी से कर सकते हो।
- HDFC Bank To Other Bank Fund Transfer भी कर सकते हो।
- Credit Card Details चेक भी कर सकते हे और HDFC Credit Card Bills का भी भुगतान कर सकते हो।
- Credit Card Net Banking की मदत से खाते का बैलेंस भी देख सकते हो।
- Bills Payment/ Mobile Recharge/ Gas Bills/ RTO tax का भुगतान आसानी से कही भी कर सकते है।
- Travels Ticket Booking कर सकते हो।
- HDFC Loan Details भी चेक कर सकते हो।
HDFC Bank आपको बहुत सारी सुभिदा देता जिसका आपको लाभ लेना उठाना हे
और hdfc net banking registration कैसे करना हे वो पूरी जानकारी आगे बता रहा हु।
HDFC Net banking registration कैसे करें?
आप HDFC Net banking registration 4 तरीके से कर सकते है और सारे 4 तरीके यहाँ मौजूद है।
- Online Registration
- Offline Registration
- ATM के द्वारा
- Phone Calls के माध्यम से
लेकिन आपको इसमें कुछ Documents की जरुरत पड़ेगी जिसको आपको तैयार रखना है। उनकी लिस्ट है।
- ATM Card
- ATM Card PIN
- Custmer ID
- Bank Register Mobile Number
HDFC Net Banking Registration Form
- HDFC Website Visit करें और Log In Button पर Click करें।
- नये Windwo open होने के बाद Register पर Click करें।
- अब आपके पासबुक में दिया गया Customer ID दर्ज करें।
- अब ऑथेंटिकेशन के लिए ATM / Mobile / Email का प्रयोग करें।
- आपको आगे ATM Details और अपना पिन सेट करें सेट किया हुवा पिन याद रखें।
- आपको अब Log In करने की आवस्यकता हे Log In टैब पर क्लिक करके Log In करें।
- Custmer ID और जो PIN Sett किया था उससेडाल कर लोग इन करें।
ये जो तरीका था वह ऑनलाइन वाला था और ऑफलाइन के लिए आपको बैंक जाकर एक फॉर्म भरना होगा
और उसके बाद जमा करके आप id पासवर्ड ले सकते है।