Uttarakhand Open University ने B.Ed के लिए Online आवेदन प्रक्रिया सुरु किया है UOU B.Ed के लिए अनुसिचत जाती /अनु सूचित जनजाती / अन्य पिछड़ा वर्ग /PWD तथा अन्य ऐसे वर्ग के लिए छूट प्रदान किया जायेगा।
Uttarakhand Open University (UOU) उत्तराखंड राज्य में स्थापित एकमात्र Open University है जिसका उद्देश्य UG और PG स्तर पर दूरस्थ शिक्षा की शिक्षा प्रदान करना है। UOU Application को एक वर्ष में दो बार प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जाता है।
जो ग्रीष्मकालीन सत्र और शीतकालीन सत्र में आयोजित करता हे एक सत्र के प्रवेश आवेदन अन्य सत्र के लिए मान्य नहीं हैं UG और PG Programs के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार Online और Offline मोड में आवेदन कर सकते हैं.
Eligibility for UOU B.Ed Program
- B.Ed Program के लिए UOU में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से UG और PG उपाधि होनी जरुरी हे तथा 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। SC/ST/OBC/PWD के छात्रों के लिए 45% अंक वाले छात्र पात्र होंगे।
- इसके अलावा Engineering या Technology जिसमें Science, Maths में स्नातक या परास्नातक में 55% अंक होने आवश्यक है। इसके समतुल्य कोई अन्य अहर्ता वाले छात्र प्रवेस के लिए पात्र होंगे।
- UOU B.Ed Online Admission Posses
- B.Ed (ODL) Program UOU प्रवेश परीक्षा में मेरिट बेस पर चयन करेगा।
- SC/ST/OBC/PWD के छात्रों के लिए प्रदेश शासन के अनुसार छूट रहेगी।
- सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपये फीस होगी और SC/ST/OBC/PWD के छात्रों के लिए 200 रूपये है।
- Application Form ऑनलाइन माद्यम से लिए जायेगे और सभी दस्तावेज काउन्सलिंग के समय में जमा करवाने होंगे।
- Application Form उसी स्वीकार होगा जो अपना फॉर्म पूर्ण रूप से भरेगा। दस्तावेज ऑनलाइन फॉर्म भरते समय वेबसाइट पर स्कैन कॉपी जमा करने होंगे।
- UOU B.Ed Program में प्रवेश के लिए आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.uou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
How To Fill UOU B.Ed Entrance Exam Form
- आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट www.uou.ac.in पर जाकर Apply For B.Ed. (ODL)-2020 पर क्लिक करें।
- प्रोसीड पर क्लिक करके अपना नाम, पिता का नाम, माता नाम ,अड्रेस भरे.
- Education Qualification भरे और Add करके आगे बढे।
- Teaching Experience हे अगर तो वो भरे।
- फोटो सिग्नेचर Upload होगा जिसका साइज 5KB To 30KB तक हे।
- पास एक ईमेल और फ़ोन नम्बर जरुरी हे।
- आवेदन फॉर्म को जाँच ले उसके बाद सेव करे सभी जानकारी सही सही भरे।
- आवेदन सफलता पूर्वक होने पर पैमेंट लगाए आपATM /Creadit Card/Debit Card/ Net banking से कर सकते हे।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले इसको संभाल कर रखे।
Tags:
News