State Government Helth Scheam (SGHS) कार्ड कैसे बनाये।

 

State Government Helth Scheam (SGHS) कार्ड कैसे बनाये

SGHS  हेल्थ कार्ड क्या है 

उत्तराखंड सरकार ने पेंशन भोगियो निगम निकायों  कर्मचारियों और उनके परिवार सहित 14 लाख कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा लाभ देने के लिए इस योजना का नाम State Government Helth Scheam (SGHS)  रखा है इस योजना में लाभार्थियों से उनके ग्रेड वेतन के अनुसार 250 से 1000 रूपये का शुल्क जायेगा इस  लाभ उत्तराखंड के कर्मचारी ले सकेंगे। जिश्म OPD की भी सुविधा  उपलब्ध है। 

State Government Helth Scheam (SGHS) कार्ड कैसे बनाये। SGHS गोल्डन कार्ड बनाने के  लिए आप एक सरकारी कर्मचारी होना जरुरी हे आपका नाम स्टेट DDO Office में Registerd होना जरुरी है. आपको वहां से Employee Code और Password प्राप्त होना चाहिए। 

SGHS गोल्डन कार्ड कैसे बनाये?

  1. आप IFMS की आधिकारिक वेबसाइट में जाये  आधिकारिक वेबसाइट जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
  2. अपना ID  Password  डालकर Log In करें.
  3. ऊपर दिए गए रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  4. SGHS  Click कर State Govt. Helth Scheam (SGHS) को Select कर आगे बढे। 

IFMS Golden Card

  1. अगली Windwo में अपना Name,Fahter's Name, Mother's Name,Spouse Name, और उनके आधार कार्ड और जन्म तीथि  होगी (सबके नाम हिंदी इंग्लिश में भरे जायेगे )
  2. Hindi लिखने के लिए Google Input Tool का   प्रयोग करें।
  3. Add Bution पर Click कर के Add कर दे उसके बाद अपने बच्चो की Ditails भरे। 
  4. सभी जानकारी सही से भरे एक बार सेव होकर दुबारा सुधार नहीं होगा  अब आप Save Ditails पर करके Save कर दे।  

Golden Card IFMS

SGHS Registration Link

जानकारी सेव करके  फॉर्म का प्रिंट आउट ले लो और अपने बिभागीय कार्यालय में जमा करवा दीजिये। जानकारी अछि लगे  आगे जरूर शेयर करें। 


और नया पुराने