SFI burnt effigy of BJP MLA Pranab Champion and Mahesh Negi

  
SFI burnt effigy of BJP MLA


 एस एफ़ आई ने जलाया बीजेपी विधायक प्रणव चैंपियन व महेश नेगी का पुतला

31-08-2020 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SFI) उत्तराखंड राज्य कमेटी के आव्हान पर देहरादून के साथियों द्वारा उत्तराखण्ड के जनमानस को ठेस पहुचाने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पुतला एस एफ़ आई के नेताओ ने बताया कि कुँवर चैंपियन का पहले से विवादों में  रहे है

SFI का कहना है उत्तराखण्ड राज्य बनाने में बहुत से लोगो ने अपनी शहादत दी है औऱ उत्तराखंड को गाली देना उन शहीदों का भी अपमान करना है । भाजपा सरकार व राज्य की भाजपा पार्टी ने बिना किसी उचित कार्यवाही करें वापिस लेना पार्टी का भी चरित्र को दिखाता है।

 उन्होंने यहाँ भी बताया कि बीजेपी विधायक  महेश नेगी है जो अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट के  विधायक है उन पर भी बलात्कार का आरोप है । महेश नेगी की शिकायत करने वाली महिला की बहू बात को अनसुना कर दिया जा रहा है । 

उन्होंने यह भी बताया कि आज यह विरोध श्रीनगर व गोपेश्वर में भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश नितिन मलेठा ,हिमांशु चौहान ,डी ए वी महाविद्यालय देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज अमन हिमांशु चौहान ( राज्य सचिव ) आदि लोग मौजूद रहे ।

राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने कहा कि खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह को पुनः भाजपा में शामिल करने के खिलाफ आज विरोध किया गया उत्तराखंड की जनता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया परिणाम स्वरूप उत्तराखंड की जनता के मध्य भाजपा तथा उक्त विधायक के प्रति भारी रोष व्याप्त हे। 

नितिन मलेठा  ने कहा कि उक्त विधायक की वापसी भाजपा के वास्तविक चरित्र को उजागर करती है क्योंकि उक्त विधायक पूर्व में भी अनर्गल बयानबाजी के लिए कुख्यात रहा है एसएफआई ने कहा कि विधायक की तमाम हरकतें असंवैधानिक तथा गैर जिम्मेदाराना हैं

इससे पूर्व भी विधायक क्षेत्र के गरीब लोगों के प्रति अशोभनीय हरकतें कर चुका है इस विधायक के खिलाफ पहले से ही अनेक मामले दर्ज हैं इसके बावजूद भी भाजपा उसे फिर से वापस पार्टी में लेकर आपराधिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है इससे प्रदेश की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।


और नया पुराने