तीन-चार दिनों से गुप्तकाशी केदार नाथ मार्ग पर Landslide


GUpptakashi,Bashbada,Bashukedar

केदार नाथ मार्ग पर आना जाना  है दुश्वार 


Gupptakashi, Gorikund Update:गुप्तकाशी केदार नाथ मार्ग पर यात्री एवं स्थानीय लोगो का आना जाना दुश्वार हो चूका बीते कुछ दिनों से अधिक वर्षा के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है बांसवाड़ा विद्या धाम वह मुनकटिया में लगातार हो रहे भूस्खलन और टूट फुट  के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा.
 राजमार्ग पर अन्य कई स्थानों पर भूस्खलन सक्रिय होने से स्थिति खराब हो रही है उधर बांसवाड़ा,बसु केदार गुप्ताकाशी  बाजार  भी बंद चल रहा है जिस कारण केदार  घाटी का जिला मुख्यालय विभाग से संपर्क कट गया है और वेदर रोड परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग का निर्माण होने की बात से बांसवाड़ा अति संवेदनशील बना हुआ है यहां पहाड़ी से कभी पत्थर , मलवा  की बारिश होती रहती है। 

यहाँ पहाड़ी इलाका है बर्षात में  पत्थर गिरते रहते हैं तो कभी भूस्खलन , जिस कारण यातायात मार्ग बाधित रहता है बीते तीन-चार दिनों से यहां पर भूस्खलन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा जिस कारण यातायात ठप है गुप्तकाशी बाजार से लगभग आधा किलोमीटर आगे विद्या धाम मंदिर से सामने लगातार दो साल हो रहा है यहां पर मंदिर समेत आसपास के भवनों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है.
और नया पुराने