IBPS PO / MT-X भर्ती Online Form 2020, Syllabus for IBPS

Institute Of Banking Personnel Selection

Institute Of Banking Personnel Selection (IBPS) PO X ने बम्पर भर्ती निकाली है जिसका Post Name – Probationary Officer/Management Trainee(Common Recruitment Process) है। इसमें कुल पदों की संख्या 1167 है।
जिसकी Starting Date – 05-August-2020 को और Last Date – 26-August-2020 को हे इच्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते है जिसकी निर्धारित Online शुल्क General/OBC– Rs.850/- और SC/ST/PH – Rs.175/- रूपये है।

शुल्क जमा करने की Last Date – 26-August-2020 तक और Preliminary Exam Date – 03 ,10, 11,  October 2020 तक है। और Mains Exam Date – 28-November-2020 को है।
जिसमे न्यूनतम आयु (As on 01/August/2020), 20 Years, और अधिकतम आयु  30 Years है आवेदकों को आयु में छूट भी दी गयी है जिसमे SC/ST – 05 Years और OBC – 03 Years एवं PH -10 Year तक की छूट प्रदान की गयी है।
इसे भी पढ़े -
Institute Of Banking Personnel Selection ने Category Wise Vacancy Details इस प्रकार दिया है
Vacancy General OBC EWS SC ST
Probationary Officer/Management Trainee(Common Recruitment Process) 587 Posts 233 Posts 118 Posts 159 Posts 71 Posts
Bank of India (BOI) 734 Posts 297 Posts 198 Posts 74 Posts 110 Posts Nil Posts
UCO Bank – 350 Posts 256 Posts 14 Posts 35 Posts 35 Posts 10 Posts
Punjab & Sindh Bank – 83 Posts 34 Posts 21 Posts 08 Posts 14 Posts 06 Posts
जिसका निर्धारित वेतनमान -रुपये। 35,570 / - (सकल वेतन) है।  उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

Online आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज। 

  1. Photo (20Kb to 50Kb)
  2. Signature (10Kb to 20Kb)
  3. Adhaar Card
  4. Left Hand Thumb Impretions  (20 to 50 Kb)
  5. Self Declertion 

Syllabus for IBPS PO /MT-X

  1. Preliminary Examination- अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषयों के कुल 100 मार्क्स पेपर द्विभाषी विकल्प होंगे।
  2. Mains Examination- 200 मार्क्स का द्विभाषी विकल्प का पेपर जिसमें जीए, रीजनिंग अंग्रेजी और डेटा विश्लेषण विषय शामिल हैं। 
इसे भी पढ़े -

IBPS PO / MT-X भर्ती Online Form 2020 के लिए Apply कैसे करें। 

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे इससे पहले IBPS की आधिकारिक साइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है.
  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले IBPS PO की आधिकारिक Website पर जाना होगा या  यहा Click करें 
  2. Click here for New Registration पर क्लिक करें अपना Neme, Mobile Number, Email और Security Code भर कर आगे बढे। 
  3. दूसरे स्टेप में अपना Photo, Sign. Upload करें। 
  4. तीसरे स्टेप में अपनी Personal Ditails और मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें Save And Next पर Click  करें । 
  5. अब Application Form का  Preview देखकर की गए गलतियों का सुधार करें। 
  6. पांचवे स्टेप जरूर दस्तावेज Upload करे और Upload आप Net Banking/ATM/Debit Card/Credit Card Bank Challan के माध्यम से कर सकते है। 
इसे भी पढ़े -
और नया पुराने