Commendable work ग्राम सभा तुलंगा में जन सुरक्षा हाई टेक


Commendable work Naveen Singh
Photo Source:- Laxman Rawat Facebook Post


जब बात हो सुरक्षा की तो सुरक्षा व्यक्ति की समाज की स्त्री की पुरुष की हर किसी की बात आती है उस सुरक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाने के लिए तीसरी आंख का प्रयोग भी किया जाता है

 तीसरी आंख का कहने का तात्पर्य है जब आदमी सो रहे हो, सुरक्षाकर्मी न हो आप की निगरानी हाईटेक के जरिए की जाती है और ऐसा ही सराहनीय कदम उठाया है ग्राम प्रधान तुलगा के नवीन सिंह जी ने अपने गांव तुलांगा में सीसीटीवी कैमरा लगा कर गांव की सुरक्षा को बरकरार रखा है यहां ग्राम सभा तुलगा के प्रधान तो है
 ही साथ में उन्होंने यह सराहनीय काम करके क्षेत्र की समस्त जनता का दिल जीत लिया है
ग्रामसभा  तुलगा में आए दिन कोई ना कोई अराजक तत्वों द्वारा ग्रामीणों के वाहनों एवं सरकारी प्रॉपर्टी यों को क्षति पहुंचाने का काम किया जाता था

 लेकिन अब ग्राम प्रधान नवीन सिंह रावत जी द्वारा गांव वालों के निष्कर्ष अनुसार और सर्व सहमति से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया जिसे अब गांव की सुरक्षा काफी हद तक बढ़ चुकी है 

कोई भी अराजक तत्व अपनी अराजकता फैलाने से पूर्व एक बार नहीं बल्कि 10 बार अवश्य सोचेगा गांव की सुरक्षा के लिए यह सराहनीय कदम उठाकर नवीन सिंह  जी ने अपने गांव की जनता का विश्वास तो  जीता है साथ में अगल-बगल के सभी गांव इनसे सीख लेने के लिए नए कदम भी उठाएंगे यहां काफी अच्छी पहल थी 

अपने गांव को सुरक्षित करने की और गांव में चोरी डकैती वाहन चोरी वह भवन वाहन क्षतिग्रस्त करने वाले अपराधियों को यह एक कड़ा तमाचा साबित हुआ है

और नया पुराने